क्या केवल पिता परमेश्वर ही हैं?

4002Views
Contents

बाइबल में, न केवल पिता परमेश्वर हैं, बल्कि माता परमेश्वर भी हैं। जब परमेश्वर ने मनुष्य को बनाया, तब उन्होंने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार, अपनी समानता में बनाएं”(उत 1:26)। यदि केवल पिता परमेश्वर ही होते, तो उन्होंने कहा होता, “मैं मनुष्य को मेरे स्वरूप के अनुसार मेरी समानता में बनाऊंगा।” लेकिन, चूंकि उन्होंने “हम” कहा, इसलिए हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि पिता परमेश्वर अकेले नहीं हैं।

तब, परमेश्वर ने खुद को “हम” और “अपने” क्यों कहा? निम्नलिखित आयत के अनुसार, परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, तब नर और नारी की सृष्टि की गई(उत 1:27) इसका अर्थ है कि परमेश्वर का अस्तित्व नर स्वरूप और नारी स्वरूप में है। दूसरे शब्दों में, पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर ने एक साथ मानवजाति को बनाया।