Contents
चर्च जो माता परमेश्वर पर विश्वास करता है, चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी है(संक्षिप्त में चर्च ऑफ गॉड)। संसार में अनगिनत चर्च हैं, लेकिन चर्च ऑफ गॉड को छोड़कर ऐसा कोई चर्च नहीं है जो माता परमेश्वर पर विश्वास करता है, जिन्होंने मानवजाति की सृष्टि की और आज भी जीवन का जल देती हैं(उत 1:26-27; प्रक 22:17)। चर्च ऑफ गॉड, जिसकी स्थापना मसीह आन सांग होंग द्वारा 1964 में की गई, बाइबल की शिक्षाओं के अनुसार पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करता है। चर्च 2,000 साल पहले यीशु मसीह द्वारा स्थापित सब्त और फसह जैसे नई वाचा के सत्य का भी पालन करता है।