माता परमेश्वर सृष्टिकर्ता हैं जिन्होंने बाइबल के पहले अध्याय में
पिता परमेश्वर के साथ मनुष्य को बनाया(उत्पत्ति 1)।
माता परमेश्वर उद्धारकर्ता हैं जो बाइबल के अंतिम अध्याय में
पिता परमेश्वर के साथ सभी मानव जाति को जीवन का जल देती हैं(प्रकाशितवाक्य 22)।
मानव जाति ने लंबे समय से
परमेश्वर को “हमारे पिता” कहा है।
लेकिन, बाइबल शुरू से अंत तक गवाही देती है कि
केवल पिता परमेश्वर ही नहीं,
बल्कि माता परमेश्वर भी हैं।